राजधानी शिमला में बीते दिन से काफी ठंड की राहत मिल रही है क्योंकि बीते दिन सुबह से बादल छाए हुए थे और दोपहर बाद बूंदाबांदी होने की वजह से गर्मी से राहत मिली है। ।मई के महीने में भी गर्मी से राहत मिलने की कोई सम्भावना नहीं है और गर्मी का कहर इसी तरह जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा मई के लिए जारी पूर्वानुमान से पता चला है कि देश के कई हिस्सों में मई के दौरान तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। पता चला है कि इस बार मई में गुजरात, राजस्थान, पजांब और हरियाणा को सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना होगा।
आईएमडी ने सम्भावना जताई है कि मई के दौरान, पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर-पूर्वी भारत के उत्तरी हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वहीं देश के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य या सामान्य से कम रहने की सम्भावना जताई गई है।
विज्ञप्ति के मुताबिक यदि न्यूनतम तापमान की बात करें तो मई के दौरान, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में उसके सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और सुदूर उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान, सामान्य या सामान्य से कम रह सकता है।