प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत 90 से अधिक कर्मचारियों को पदोन्नत का तोहफा दिया है। निगम के आठ ट्रेड के कर्मचारियों को ग्रेड-टू पद पर प्रोमोट किया गया है। सभी पदोन्नत कर्मचारियों को वर्तमान डिपो में ही प्रोमोशन दी गई है।
प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप में कार्यरत आठ ट्रेड के 91 कर्मचारियों को ग्रेड-टू पद पर प्रोमोट किया है। इनमें मोटर मैकेनिक के 51, वेल्डर के 11, कारपेंटर के आठ, अपहोल्सटर के सात, इलेक्ट्रीशियन के छह, पेंटर के चार, टर्नर के तीन और ब्लैकस्मिथ का एक ग्रेड-थ्री कर्मचारी को ग्रेड टू पद पर पदोन्नत किया गया है।

इनमें वर्कशॉप मोटर मैकेनिक ट्रेड में लोकल यूनिट से नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, जोगिंद्र सिंह व अमित कुमार, रोहडू डिपो से होमिंद्र सिंह, विक्की व संदीप कुमार, बैजनाथ डिपो से पवन कुमार, चित्रंजन, अकुंश राणा व नवीन वर्मा, रामपुर डिपो से ओम प्रकाश, मुकेश कुमार, मोहन सिंह, मान सिंह, सुरेश कुमार, कुलभूषण, कैलाश चंद, नरोत्तम शर्मा व मान सिंह, कुल्लू डिपो से हेमराज, जोगिंद्रनगर डिपो से सुभाष चंद, नाहन डिपो से हरदेव दत्त, अनूप सिंह, नरेश कुमार, महेंद्र सिंह, सतपाल, धनवीर सिंह व विजय सिंह, रिकांगपिओ डिपो से कनवर सेन, जय कृष्ण नेगी, तन्वा गिल्चेन, सोलन डिपो से जयपाल, मितेश, राकेश कुमार व शेखर, धर्मशाला डिपो से अनिल कुमार, चंबा डिपो से भूपेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, सुनील कुमार व रोहित, नालगढ़ डिपो से राजेश कुमार, पठानकोट डिपो से शिव कुमार,राजेश कुमार, पवन कुमार व अरुण कुमार, डीडब्ल्यू जैसूर से विजय सिंह, डीडब्ल्यू तारादेवी से राकेश कुमार, देहरा डिपो से तिलकराज, रूरल यूनिट से अजय कुमार और सरकाघाट डिपो से कर्मचंद को तकनीशियन ग्रेड टू पद पर प्रोमोट किया गया है।
इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में लोकल यूनिट से प्रेम लाल, रोहडू डिपो से सुरेंद्र सिंह, रामपुर डिपो से वीर सिंह, नाहन डिपो से सतवीर सिंह, चंबा डिपो से देवेंद्र सिंह, रूरल यूनिट से चामल लाल फस्र्ट को तकनीशियन ग्रेड-टू प्रोमोट किया है। अपहोल्सटर ट्रेड में बैजनाथ डिपो से राकेश कुमार, सरकाघाट डिपो से प्रीतम चंद, धर्मशाला डिपो से अनुप चौधरी, सोलन डिपो से भूपेंद्र कुमार, पठानकोट डिपो से जरनैल सिंह, हमीरपुर डिपो से पुनू राम व सोलन डिपो से जयलाल को तकनीशियन ग्रेड-टू प्रोमोट किया गया है।कारपेंटर ट्रेड में लोकल यूनिट से हरी दास, राकेश कुमार व कुलदीप, नाहन से यशपाल, रूरल से संदीप कुमार, चमन लाल टू, देहरा से सतीश कुमार, बिलासपुर से बाबू राम को तकनीशियन ग्रेड-टू पदोन्नत किया गया है।
वेल्डर ट्रेड में तारादेवी यूनिट से यादव चंद, रोहडू से रमेश, ललित कुमार व नरेंद्र सिंह, डीडब्ल्यू तारादेवी से संदीप कुमार, लोकल यूनिट से नरेंद्र कुमार, देवेंद्र व योगराज, नाहन डिपो से दिनेश कुमार, चंबा से हितेश कुमार, देहरा से तरसेम लाल को तकनीशियन ग्रेड-टू प्रोमोट किया है। ब्लैकस्मिथ ट्रेड में पठानकोट डिपो के राजीव कुमार को तकनीकीशियन ग्रेड-टू पदोन्नत किया है। टर्नर ट्रेड में डीडब्ल्यू तारादेवी डिपो से रविंद्र सिंह, रोहडू से अशोक कुमार, बैजनाथ से बिंदु को तकनीशियन ग्रेड-टू पदोन्नत किया है।
पेंटर ट्रेड में ऊना डिपो के अशोक कुमार, कुल्लू के निरत राम, सरकाघाट डिपो के कमलेश गुलेरिया व हमीरपुर राजेश कुमार को तकनीशियन ग्रेड-टू प्रोमोट किया गया है। पदोन्नत कर्मचारियों को 5910.20200.2800 ग्रेड-पे ज्वाइनिंग डेट से तुंरत प्रभाव से देने के निर्देश दिए गए हैं। एचआरटीसी मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस संदीप कुमार ने बताया कि आठ ट्रेड के कर्मचारियों को तकनीशियन ग्रेड-टू पद पर प्रोमोट किया है। इन कर्मचारियों को वर्तमान डिपो में ही पदोन्नत किया गया है।