शिमला         27 अप्रैल, 2022

आईएएस ऑफिसर्ज एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव     पी. मित्रा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

एसोसिएशन के महासचिव राकेश कंवर ने कहा कि पी. मित्रा वर्ष 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी थे और उन्होंने राज्य सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं। वे राज्य के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत होने के पश्चात राज्य चुनाव आयुक्त भी रहे।

आईएएस ऑफिसर्ज एसोसिएशन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।