हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के सात नए पाजिटिव केस आए, जबकि दस संक्रमित स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव केस कम होकर 75 रह गए हैं। कोरोना की जांच को 1150 सैंपल लिए गए। लाहुल स्पीति व कांगड़ा में दो-दो, चंबा, मंडी व ऊना में एक-एक मामला आया है। प्रदेश में बिलासपुर व किन्नौर दो ही जिले ऐसे रह गए हैं, जहां कोई एक्टिव केस नहीं है।