पंजाब में बढते कोरोना मामलों के देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। पंजाब सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि सार्वजानिक ट्रास्पोर्ट जैसे बस, ट्रेन, एयरक्राफ्ट, टैक्सी समेत सभी में मास्क पहनना जरूरी है। नए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों और क्लासरूम, ऑफिस समेत इंडोर गैदरिंग में मास्क पहनना जरूरी है। वहीं पंजाब में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले चौबीस घंटे में 30 मरीज मिले। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती 113 हो गई है।