हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की लिखित परीक्षा से पहले पदों की संख्यां में बढ़ोतरी कर दी है। चयन आयोग अब 200 की बजाय 300 पदों पर भर्ती करेगा। ये पद राज्य के 12 विभागों में भरे जाएंगे। जेओए आईटी के सबसे ज्यादा पद बिजली बोर्ड में 148, फॉरेस्ट विभाग में 94 और लेवर एंड इम्प्लाइमेंट विभाग में 25 सहित नौ अन्य विभागों में ये पद भरे जाने हैं।

लिखित परीक्षा को लेकर आयोग ने प्रदेश के करीब 36 सब-डिवीजनों के 517 सेंटरों में यह परीक्षा रखी है। 24 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11 बजे से लेकर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए एक लाख 18 हजार 80 अभ्यर्थियों को रोलनंबर जारी किए गए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर बदलने के लिए आवेदन न करने की सलाह दी है। क्योंकि इस पोस्ट कोड में कोई भी सेंटर चेंज नहीं किया जाएगा।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पदों में 100 पद और जुड़ गए हैं। ऐसे में 24 अप्रैल को होने वाली जूनियर ऑफिस असीस्टेंट (आईटी) की लिखित परीक्षा अब 300 पदों के लिए ली जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर व एडमिट कार्ड आयोग की साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को यहीं से अपने रोल नंबर अपलोड करने होंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को सेंटर चेंज की अनुमति नहीं रहेगी।