हिमाचल प्रदेश।छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन जगहों पर छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सातों आरोपी शिक्षण संस्थानों के मैनेजमेंट के लोग बताए जा रहे हैं। आरोपी प्रबंधक और रजिस्ट्रार के पदों पर तैनात थे।
सीबीआई की टीमों ने हिमाचल के सिरमौर, न्यू चंडीगढ़ और हरियाणा के एक शिक्षण संस्थान से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की अचानक की गई इस कार्रवाई से शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट ने सीबीआई की सुस्त कार्य प्रणाली को लेकर फटकार लगाई थी, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए छात्रवृत्ति घोटाले के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई को छात्रवृत्ति घोटाले में काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई की टीम ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा लगभग 10,000 फाइल्स, कई हार्ड डिस्कें, सैकड़ों दस्तावेजों और कुछ सीडी और पेन ड्राइव के डाटा को बारीकी से खंगाल जा रहा है।
कुछ नए दस्तावेजों को भी सीबीआई ने सीज किया है। इस रिकार्ड के आधार पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में जांच चल रही है, जिसके बाद सीबीआई की टीम ने अब बड़ी गिरफ्तारियां की हैं। सीबीआई की टीम द्वारा गिरफ्तार किए सातों आरोपियों को शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने मामले से जुड़ी लगभग 10000 फाइल्स, कई हार्ड डिस्कें, सैकड़ों दस्तावेजों और कुछ सीडी और पेन ड्राइव जब्त किए हैं और इनके डाटा को बारीकी से खंगाला जा रहा है। कुछ नए दस्तावेजों को भी सीबीआई ने सीज किया है।