पधर(मंडी) 3 अप्रैल- शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को पधर में हुए जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े 119 शिकायतों- समस्याओं का समाधान किया गया। 

प्री जनमंच में 63 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 62 का निपटारा कर दिया गया, वहीं एनएचएआई से जुड़े 1 मामले के शीघ्र निदान के निर्देश दिए गए हैं। 

 इस अवधि में प्राप्त विभिन्न मांगों से जुड़े 47 मामलों में से 20 का निपटारा कर दिया 27 संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेजी गईं।

वहीं जनमंच दिवस पर आज(रविवार) को 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, सभी का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

 सभी पंचायतों में सफाई अभियान चलाए गए। सभी विभागों ने गांवों में अपनी विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर लगाए।

विभिन्न सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने पर उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्री जनमंच अवधि में संबंधित 8 पंचायतों में गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण, डिजिटाईज राशन कार्ड और बेटी है अनमोल योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के अलावा घरों में शौचालय निर्माण एवं उनका इस्तेेमाल तय करवाने तथा आवश्यकता अनुरूप सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से जुड़े कार्यों पर ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम में विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।