राष्टीय लोकनीति पार्टी भी इस बार चुनाव में अपना भाग्य अजमाने जा रही है और नगर निगम शिमल के चुनाव में सभी 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रहीं हैं
वही आज पार्टी ने शिमला के भटाकुफर में पार्टी कार्यालय भी खोल दिया है जिसका उद्घाटन पूर्व आईएएस अधिकारी व् साहित्यकार श्रीनिवास जोशी ने किया । इस अवसर पर पार्टी नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर शिमला विजन भी जारी किया गया। पार्टी के संस्थापन सदस्य डॉ एल सी शर्मा ने शिमला विजन पर विस्तार से चर्चा की।