धर्मशाला, 22 मार्च- उपमण्डलाधिकारी (नागरिक), ज्वालामुखी, मनोज कुमार ने बताया कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 02 अपै्रल से 10 अपै्रल, 2022 तक चैत्र नवरात्र मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
      उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर पंचायत ज्वालामुखी की परिधि में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक सामग्री रखने एवं उपयोग तथा साथ लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
      उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध 01 अपै्रल से 11 अपै्रल, 2022 तक लागू रहेगा।