भूतपूर्व सैनिक संघ कण्डाघाट की प्रथम सभा का आयोजन गत दिवस कण्डाघाट में भूतपूर्व सैनिक संघ सोलन के उपाध्यक्ष कैप्टन दिलाराम ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में 30 भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से देव प्रकाश को कार्यकारिणी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी में राजेन्द्र कुमार को उपाध्यक्ष, तपन कुमार को सचिव, ओम प्रकाश वर्मा को कोषाध्यक्ष, गुलाब सिंह को वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष देव प्रकाश ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक संघ का मुख्य उद्देश्य सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों, वीर नारियों का एक सांझा मंच तैयार करके सैनिकों के कल्याण की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक संघ भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के निरंतर प्रयासरत रहेगा।