आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश में छह अप्रैल से चुनावी रण में उतरेगी। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गढ़ छोटी काशी मंडी से हिमाचल के मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।

शनिवार को आम आदमी पार्टी की एक अहम बैठक मंडी के सर्किट हाउस में की गई, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की। परिधि गृह मंडी में भाजपा व कांग्रेस के कई बड़े नेता सत्येंद्र जैन से मिले। इससे कई नेताओं के आप में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

मंडी जिला के कई अधिवक्ताओं व समाज सेवियों ने सत्येंद्र जैन के सामने आप की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के पदाधिकारियों ने कई नेताओं व पूर्व नौकरशाहों से संपर्क साधा है। इसमें सेवानिवृत्त नौकरशाह बीआर कौंडल भी शामिल हैं।