पंजाब की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। भगवंत मान के नेतृत्व में हो रही बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरी निकालने को लेकर हरी झंडी दी गई है। यह सरकारी नौकरियां पुलिस विभाग में 10 हज़ार और 15 हज़ार सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में दीं जाएंगी। हालांकि अभी तक नए बने मंत्रियों के विभाग बांटे नहीं गए है। सूत्रों मुताबिक इसका फ़ैसला पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की सहमति के साथ होगा।
