सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार कृश्ना अभिषेक अपने पैतृक गांव जाबरी (बिगड़ी) पहुंचे और गांव में अपने ग्राम देवता और पूर्वजों का पूजन किया। कृश्ना अभिषेक मूलतः उप तहसील धामी की जाबरी पंचायत के रहने वाले है। कृश्ना के पिता स्व आत्मप्रकाश शर्मा इसी गांव से मुम्बई गए थे। यंहा पर कृश्ना के परिवार के काफी सदस्य अभी भी रहते है और कृश्ना अक्सर यंहा छुटियाँ बिताने और परिवार से मिलने आते रहते है। सोमवार की शाम कृश्ना जाबरी पहुंचे और मंगलवार का पूरा दिन ग्रामीणों के साथ बिताया। उस दौरान उन्होंने स्थानीय युवा प्रवीण शर्मा द्वारा कृष्णा काऊ ढंग प्रोडक्ट्स का मुआयना भी किया और उत्पादों की जमकर तारीफ भी की।