धर्मशाला, 15 मार्च- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला कांगड़ा में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 मार्च, 2022 से आरम्भ किया गया है तथा एक दिन में दो कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें एक प्रातः 11 बजे और एक दोपहर बाद 2 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को बीड़, पपरोला, नजदीक बस स्टैण्ड, ढलियारा, भागसू, दाढ़ी मेला ग्राउंड, चौगधन, एसडीएम कार्यालय, गंगरूदी, मझीण चौक, नगरोटा सूरियां, ज्वाली विश्राम गृह, मोटली, रैहन, ज्वाली बस स्टैण्ड और लव चौक, 17 मार्च को बस स्टैण्ड पालमपुर, नगरी, हरिपुर, बनखण्डी, नजदीक वार मैमोरियल, खनियारा नजदीक पंजाब नैशनल बैंक, एसडीएम कार्यालय नूरपुर, गंगथ, भुलाणा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय पंचरूखी, रैत, आईटीआई शाहपुर, फतेहपुर, धमेटा, द्रमण चौक और घरोह, 19 मार्च को भवारना और ठाकुरद्वारा, कॉलेज ग्राउंड ज्वालाजी, खुण्डियां चौक, चामुण्डा, नगरोटा बस स्टैण्ड, महाकाल, नजदीक बैजनाथ मंदिर, तकीपुर, रानीताल नजदीक रेलवे स्टेशन, दरीणी चौक, मनेई, दौलतपुर चौक, लंज चौक, 21 मार्च को नौरा और 22 मार्च को डरोह चौक और थुरल तथा 23 मार्च को कण्डी और बड़ोह चौक में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के तहत जागरूक किया जाएगा।