केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले उत्सव का उद्घाटन किया। महिला और बाल विकास मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के राष्ट्रव्यापी उत्सव के तहत 1 से 8 मार्च, 2022 तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मना रहा है। महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) की सहभागिता में मंत्रालय ने आज के उद्घाटन कार्यक्रम को आयोजित किया। महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा पर बीपीआरएंडडी और राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) की ओर से विशेष संवाद सत्र आयोजित किए गए।

इस अवसर पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) की ‘सखियों’, अधिकारियों और मीडियाकर्मियों की विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने ओएससी के उन पदाधिकारियों के अथक प्रयासों की सराहना की जिन्होंने हिंसा व दुर्व्यवहार की शिकार महिलाओं को समग्र सेवाएं प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीमती ईरानी ने कोविड महामारी के खतरे के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे देश में संचालित सभी 704 ओएससी के किए गए ठोस प्रयासों की सराहना की। वहीं, सखियों को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपके द्वारा बचाए गए हर एक जीवन के लिए और जिस सम्मान को आप बनाए रखती हैं, उसे यह राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

श्रीमती ईरानी ने बीपीआरएंडडी जैसी एजेंसियों के किए गए सभी असाधारण कार्यों और सहयोगात्मक प्रयासों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। श्रीमती ईरानी ने एक ट्वीट में कहा, “भारत सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण को अपनाया है, जहां वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) व महिला हेल्पलाइन जैसी पहलों ने 70 लाख से अधिक महिलाओं की सहायता की है, निर्भया कोष के तहत मानव तस्करी रोधी इकाइयां व हेल्प डेस्क महिलाओं को एक मजबूत सुरक्षा प्रणाली प्रदान कर रहे हैं।”

वहीं, महिला और बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई ने देश में मौजूदा विकास और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मंत्रालय की ओर से लागू की गई पहलों पर अपने विचारों को रखा।