शिमला।  प्रदेश में मौसम ने एक बार फि‍र करवट बदल ली है। मंगलवार को शिवरात्रि पर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व कुछ जगह बारिश से ठंड फ‍िर से बढ़ गई है। पहाड़ों सहित दर्रों पर मंगलवार को हिमपात हुआ। लाहुल घाटी सहित मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ गिरी है। आज बुधवार को भी मौसम तेवर दिखा सकता है। । मौसम विभाग का कहना है अभी शीतलहर जारी रहेगी।
आगामी दिनों में भी मौसम साफ रहने की संभावना कम ही है। विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा आज निचले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जबकि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात की संभावना बनी है।