धर्मपुर (मंडी), 18 फरवरी। जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जय राम सरकार प्रदेश की जनता की खुशहाली के विजन और मिशन के साथ काम कर रही है। हमारा फोकस सुशासन और समावेशी विकास पर है। हर नागरिक के कल्याण के लिए अनेक नई पहलें और योजनाएं चलाई गई हैं। गांव-गांव में ऐसी अधोसंरचनाएं तैयार करने पर बल दिया गया है जिनसे बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ मिले, और आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने में सबका योगदान सुनिश्चित हो।
महेन्द्र सिंह ठाकुर शुक्रवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के रांगड़, खडून, चलैल और परौण गांवों में आयोजित जन शिकायत निवारण कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निपटारा किया ।
जल शक्ति मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क, बिजली और सिंचाई संसाधनों के नेटवर्क की मजबूती और विस्तार देने के साथ यह सुनिश्चित किया गया है कि विकास कार्यांे का पूरा लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके। महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार गतिविधियों से जोड़ कर और नवाचार के लिए प्रोत्साहित कर एक समृद्ध जीवन के लिए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है।