भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया को खाकी का भी खौफ नहीं है। हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया का बोलबाला चल रहा है, मानपुरा में खनन सामग्री से भरे जब्त टिपर को थाने ले जाने के बजाय चालक कहीं और ले गया। यही नहीं, वाहन में सवार पुलिस जवान को रास्ते में ही धमकाकर उतार दिया। चालक खनन सामग्री को सड़क पर फेंकता चला गया। जानकारी के अनुसार मानपुरा पुलिस बुधवार रात को गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट के टिपर को पकड़ा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो चुकी है और ऐसा प्रतीत होता है कि हिमाचल प्रदेश में जितना भी क्राइम हो रहा है उसको सरकारी संरक्षण प्राप्त है। हिमाचल प्रदेश सरकार एवं पुलिस को खनन माफिया को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए, जब हिमाचल प्रदेश की पुलिस की सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या करेगी।