बिक्रम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां- परागपुर का ज्वलंत मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां HRTC के अधिकांश रूट बंद या प्रभावित हैं, जिससे छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता को भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। इस विषय पर न तो अधिकारी और न ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कोई जिम्मेदारी ले रहे हैं। ठाकुर ने साफ चेतावनी दी‌ कि यदि सात दिन के भीतर इन रूटों को बहाल नहीं किया गया तो वह स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ RM कार्यालय का घेराव करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।”

पूर्व मंत्री बिक्रम ने कहा कि कांग्रेस सरकार का हर कदम जनता-विरोधी और भेदभावपूर्ण है। जनता की जेब काटकर सत्ता में बैठे लोग अपने स्वार्थ साध रहे हैं। भाजपा इस लूट और अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और लगातार जनता की आवाज़ बुलंद करती रहेगी।

गांधी जयंती के कार्यकम से पूर्व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ गणवेश (संघ की वर्दी) में रिज पर मीडिया संयोजक कर्ण नंदा। 

साथ प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल भी उपस्थित।

Leave a Reply