राज्यपाल ने आज जिला शिमला के ठियोग उप-मण्डल में नवनिर्मित एल्ब्रस रिजॉर्ट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हाल की प्राकृतिक आपदाओं के उपरान्त अब हिमाचल की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है जिससे आगामी दिनों में प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी।
श्री शुक्ल ने कहा कि पर्यटन हिमाचल की अर्थव्यवस्था के सबसे मजबूत स्तभों मेंएक है। प्रत्येक नई पहले के साथ प्रदेश न केवलएक वैश्विक गंतव्य के रूप में विकसित होगा बल्कि स्थानीय समुदाय और युवा भी सशक्त होंगे।
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है और यह वैश्विक पर्यटकों के पसंदीदा गंतव्यों में भी एक है। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों के दोबारा शुरू होने से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि ठियोग में एल्ब्रस रिजॉर्ट खुलने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बल मिलेगा। सैलानी यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ इस सुंदर पहाड़ी क्षेत्र की प्राकृतिक सुन्दरता और स्वास्थ्यवर्द्धक जलवायु का अनुभव कर सकेंगे।
राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।