शिमला: अथर्व फाउंडेशन के सहयोग से अथर्व यूनिवर्सिटी ने शिक्षक दिवस पर 100 शिक्षकों को उनके शिक्षा में  उत्कृष्ट कार्य, समर्पण और विद्यार्थियों के जीवन पर डाले गए सकारात्मक प्रभाव के लिए शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रत्येक शिक्षक को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न भेंट किया गया। 

अथर्व यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं कुलपति सुनील राणे ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे चरित्र निर्माण और समाज की दिशा तय करने का कार्य भी करते हैं। यह सम्मान उनके समर्पण का प्रतीक है।”

राणे ने कहा, “शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, वे जीवन, मूल्य और हमारे देश के भविष्य को आकार देते हैं।

सम्मानित शिक्षकों ने इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे भी शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा।