नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी के मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी ताजा लिस्ट में 75 फ़ीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनने पर प्रधानमंत्री एवं समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। 2021 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं और हर बार प्रधानमंत्री का रेटिंग प्रतिशत बढ़ते जाना उनकी वैश्विक नेतृत्व की क्षमताओं का परिचायक है। इतने क्षमतावान नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमें काम करने का अवसर मिला यह हमारे लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है।