बद्दी, भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने बद्दी में एक संगठनात्मक बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुमित शर्मा,जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल,पूर्व विधायक परमजीत सिंह,विनोद चंदेल,जिला महामंत्री बलबीर ठाकुर,जिला सचिव गुरमैल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बददी मान सिंह मेहता,पट्टा के मण्डल अध्यक्ष खेम चंद ठाकुर, संजीव ठाकुर,अजय ठाकुर,राजन बांठ, परमजीत और अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर राकेश जमवाल ने कहा कि अगर राहत की बात करें तो भारत सरकार इस कार्य में हमेशा तत्पर है, आर्थिक मदद की दृष्टि से भारत सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी।
2023 को याद दिलाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उसे समय मंडी एवं कुल्लू में त्रासदी आई थी और मैं तीन बार हिमाचल प्रदेश आया था, मुझे याद है कि उस समय 3146 करोड़ की राहत हमने केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश को पहुंचाई थी। अभी भी पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2006 करोड़ एनडीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया है, अगर इसका जोड़ करें तो कुल 5152 करोड़ बनता है। आर्थिक दृष्टि से बात करें तो मदद के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक घर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3000 करोड़ से अधिक सड़के केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा सत्र में भाजपा के सभी 7 सांसद हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में ही त्रासदी का मामला उठाएंगे। हिमाचल में हुए नुकसान बारे सभी सांसद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा एवं पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करवाएंगे।