जयराम ठाकुर ने कहा कि फिना सिंह परियोजना में हो रही धांधली के आरोपों को मुख्यमंत्री गंभीरता से लें और इस मामले की पूरी जांच करवाएं। जिससे परियोजना में लग रहे धांधली के आरोपों से पर्दा उठ सके। सरकार के हर प्रोजेक्ट में अनियमितता, नियमों में हेर फेर कर चहेतों को लाभ देने के आरोप लग रहे हैं यह अच्छी बात नहीं है। यह न परियोजना के हित में है और न ही प्रदेश के। इसलिए भ्रष्टाचार के आरोपों पर सरकार गंभीरता दिखाए, जनहित और प्रदेश का हित ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।