शिमला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कहा भारतीय जनता पार्टी पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किये गए बर्बर और कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक एक आतंकी को ढूंढ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाया है, यह सारे कम स्वागत योग्य है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक दमदार सरकार बैठी है जो इस आतंकवाद का कड़ा जवाब देते हुए आतंकवाद पर कर प्रहार करेगी। 

बिलाल ने कहा की अब अटारी-वाघा बॉर्डर को तुरंत बंद कर दिया गया है और सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारतीय वीजा रद्द कर दिए गए हैं। सरकार ने साफ कहा है कि अब किसी भी पाकिस्तानी को भारत में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। साथ ही, जो पाकिस्तानी इस समय भारत में मौजूद हैं, उन्हें अगले 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस बीच, भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी खत्म कर दिया है और पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है इसे स्पष्ट नजर आ रहा है की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों को जम्मू कश्मीर फलता फूलता अच्छा नहीं दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में व्यापार बढ़ रहा था और पर्यटक भी बढ़ रहा था शायद यह आतंकवादियों से हजम नहीं हुआ, यह सोच केवल मात्र अंतरराष्ट्रीय वामपंथियों की हो सकती है और इस सोच को भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कड़ा जवाब देगा।