पाकिस्तान के खिलाफ बी पी के एम के मीडिया पर्सन्स ने लघु सचिवालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
मृतक सैलोनियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्घांजलि
शिमला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर एवम् भारत वर्ष की शांति भंग करने के उद्देश्य से निहत्थे भारतीय सैलानियों के ऊपर अंधाधुंध गोलियां दागते हुए उन्हें मौत के घाट उतारने एवम् गंभीर रूप से जख्मी करने के रोष स्वरूप भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच एवम् कुरुक्षेत्र प्रैस क्लब कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा के कुरुक्षेत्र लघु सचिवाल के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई और थानेसर के एस डी एम अमन कुमार सहित उपस्थित सभी मीडिया पर्सन्स ने मृतक सैलोनियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें सद्घांजलि अर्पित की।
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, राष्ट्रीय वरिष्ठï उपाध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल, राष्ट्रीय सचिव सतनाम सिंह, कुरुक्षेत्र प्रैस क्लब के अध्यक्ष व बी पी के एम के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, तरुण वधवा, संजीव भुस्तला, विनोद मेहला, विरेन्द्र शर्मा, पवन कुमार आदि अनेक पत्रकारों ने इस अवसर पर थानेसर के एस डी एम अमन कुमार एस सी एस के माध्यम से उपायुक्त कुरुक्षेत्र व उपायुक्त कुरुक्षेत्र के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को एक ज्ञापन भी भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से सौंपा गया जिस में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय कैबीनेट गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय कैबीनेट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवम् जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला से मांग की गई कि केन्द्र व जम्मू-कश्मीर सरकार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे दर्जनों भारतीय सैलोनियों एवम् उन के परिवार जनों पर बंदूकी गोलियां दाग कर मौत के घाट उतारने व दर्जनों सैलानियों को गंभीर रूप से जख्मी करने आरोपी पाकिस्तान के सभी आतंकवाादियों की जम्मू-कश्मीर में चारों ओर नाकेबंदी कर के न केवल उन्हें मौत के घाट उतारे अपितु केन्द्र सरकार को भारतीय सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक योजना बना कर पाकिस्तान के अंदर घुस कर फिर से एक ओर बड़ी सर्जिकल स्ट्र्राईक कर वहां पाकिस्तान के बेरोजगार युवाओं को भारत के खिलाफ भारत के शांति प्रिय माहौल बिगाडऩे के उद्देश्य से उन्हें जो बंदूकी गोलियां एवम् गोला बारूद बना कर भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों विशेष कर जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेनाओं, सुरक्षा कर्मियों एवम् सैलानियों को मारने के लिए युद्घ ट्रेनिंग दी जा रही है, वहां भी बड़ी सर्जिकल स्ट्र्राईक के माध्यम से पाकिस्तानी वहशीदरिंदों का पूर्ण तौर पर खात्मा करने का कार्य किया जाए।
उल्लेखनीय है कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.), हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच रजि. पूरे भारत वर्ष के ऐसे पत्रकार संगठन हैं जो समय-समय पर पत्रकारों की समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ देश हित में भारतीय वीर सैनिकों की आवाज को बुलंद करने के साथ-साथ भारतीय सैनिकों को अपमानित करने वाले राजनैतिक दलों एवम् अन्य के खिलाफ भी जहां जोर दार तरीके से उन के पुतले फूंक कर धरना प्रदर्शन करता रहा है वहीं बी पी के एम के द्वारा सर्जिकल स्ट्र्राईक के माध्यम से पाकिस्तानी उग्रवादियों को तबाह करने के लिए भारतीय सेनाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन का गुणगान करने के साथ-साथ सर्जिकल स्ट्राईक के विरोधी लोगों के खिलाफ पूर्व में कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय के समक्ष ही उन के पुतले फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया गया वहीं पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को ले कर उस समय भी कुरुक्षेत्र के तत्कालीन उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया था।
थानेसर के एस डी एम अमन कुमार एच सी एस ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, जसबीर सिंह दुग्गल, सतनाम सिंह, अजय सिंह ठाकुर द्वारा उन्हें सौंपे गए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन को भारत की राष्ट्रपति महोदया को भेजने का भरोसा दिलाते हुए स्वयं भी अपने स्टाफ कर्मियों व सूचना, जन संपर्क व भाषा विभाग जिला कुरुक्षेत्र के अधिकारी नरेन्द्र सिंह आदि ने भी आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुए भारतीय सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा।
इस अवसर पर भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष पवन आश्री ने थानेसर के एस डी एम अमन कुमार एच सी एस व सूचना, जन संपर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह एवम् लघु सचिवाल के समक्ष पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे समस्त मीडिया पर्सन्स को संबोधित करते हुए पाकिस्तान सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि पाकिस्तान सरकार जानबूझ कर जम्मू-कश्मीर एवम् भारत वर्ष का शांतिप्रिय माहौल बिगाडऩे के जो प्रयास कर रही है उसे भारत वर्ष की जनता, भारतीय सेनाएं एवम् देश की केन्द्रीय सरकार इस मंसूबे में कदापि सफल नहीं होने देगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि पाकिस्तान के वहशीदरिंदों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार भारतीय सैलानियों को मौत के घाट उतार कर जम्मू-कश्मीर एवम् भारत के अन्य प्रान्तों में एक नई दहशत क्रिएट की है