शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक साथ 24 HAS ऑफिसर के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं.
मुख्य सचिव सचिव प्रबोध सक्सेना ने 24 HAS ऑफिसर के ट्रांसफर ऑर्डर आदेश जारी कर दिए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. इन आदेशों के मुताबिक सोशल मीडिया में चर्चा में रहने वाली ओशिन शर्मा को शिमला अर्बन के SDM की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग (भाषा, कला एवं संस्कृति निदेशालय) में सहायक सचिव का दायित्व संभाल रही थी।