शिमला 05 अप्रैल, 2025
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को रामनवमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पवित्र पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों, सत्य, धर्म और न्याय की स्थापना के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमें सद्भाव, सच्चाई और कर्त्तव्यपरायणता की सीख देता है। भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर हम प्रदेश और समाज को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने कामना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और सुख लेकर आए और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।