शिमला, प्रदेश चुनाव अधिकारी, सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज ने बताया कि भाजपा हिमाचल प्रदेश के आज 9 मण्डलों के अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हो गए हैं। उन्होनें बताया कि कुल 171 मण्डलों में से अब तक 169 मण्डलों में अध्यक्षों की तैनाती हो चुकी है। आज सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए मण्डल अध्यक्षो के रूप में 

सुजानपुर टीहरा से जसवंत सिंह, बमसन (टौणी देवी) से विक्रम राणा, हमीरपुर शहरी से पाल शर्मा, हमीरपुर ग्रामीण से जसवीर सिंह, धतवाल (बिझड़ी) से यशवीर पटयाल, दौलतपुर से अजय ठाकुर, गगरेट से नितिन ठाकुर, कुटलैहड़ से राजेन्द्र मलांगड़ और डेरा बाबा रूद्रानंद से राज कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए।