शिमला             17 दिसम्बर, 2024

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता को वर्ष-2025 के सरकारी कैलेण्डर 26 दिसम्बर, 2024 से विक्रय किए जाएंगे। कैलेण्डर की कीमत 20 रुपये निर्धारित की गई है।
इसके अतिरिक्त व्यापक उपलब्धता की सुविधा के लिए एजेंट तथा सभी जिलों की रेडक्रॉस सोसायटियां इस कैलेण्डर को मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग से 20 रुपये में खरीदकर 22 रुपये में बेच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कैलेण्डर सुगमता से उपलब्ध करवाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।