शाही महात्मा और रंजन गैंग को बेनकाब कर चुकी शिमला पुलिस अब राधे गैंग के पीछे लग गई है। कुमारसैन पुलिस ने रामपुर क्षेत्र में चिट्टा तस्करी का अंतरराज्यीय नेटवर्क चला रहे राधे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कुमारसैन पुलिस नअब तक इस गैंग के पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में जांच जारी है और अधिक गिरफ्तारियों की। उम्मीद है। पुलिस ने रविवार देर शाम राधे गैंग के देविन्दर कुमार 31 वर्ष गांव सरली डाकघर दलाश कुल्लू और वेद प्रकाश 44 वर्ष गांव नगराओं डाकघर नौला तहसील कुमारसैन जिला शिमला को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है। कि आरोपी पिछले कई सालों से बाहरी राज्यों से चिट्टे की तस्करी करके। रामपुर, कुमारसैन और आसपास के क्षेत्र में इसकी3 तस्करी करते थे।

पुलिस ने बीते 17 अक्तूबर को गुप्त सूचना के आधार पर संदीप कुमार को 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा। मामले की जांच करने पर पता चला था कि। एक गिरोह पूरे क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है। इसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर बद्दी में दबिश देकर दलीप कुमार उर्फ राधे को पकडने में

कामयाबी हासिल की। मामले की गहनता से जांच करने पर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की

तलाश कर रही है।। साथ ही आरोपियों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि। इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

शाही महात्मा गैंग और रंजन गैंग को पुलिस कर चुकी बेनकाब। पुलिस रोहडू क्षेत्र में सालों से चिट्टा तस्करी का गिरोह चला रहे शाही। महात्मा गैंग और कोटखाई में रंजन गैंग का भी भंडाफोड़ कर चुकी है। इसमें पुलिस गैंग के कई सदस्यों और मुख्य भूमिका में रहने वाले लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। पुलिस का दावा है कि अभी और भी राधे गैंग के सभी सदस्य उसकी गिरफ्त में होंगे। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राधे गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।