शिमला          22 अक्तूबर, 2024

आयोजित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (पूर्ववत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा पोस्ट कोड 916 फायरमैन और पोस्ट कोड 977 मार्केट सुपरवाइजर के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश की गई।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पदों का परिणाम घोषित किया जा चुका है और अब सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की संस्तुति की गई है।
बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, सचिव कार्मिक एम. सुधा देवी, विधि सचिव शरद कुमार लगवाल, एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, डीआईजी विजिलेंस राहुल नाथ और हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. विक्रम महाजन उपस्थित रहे