शिमला जिला के सुन्नी में सोने के

आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। हैरानी इस बात कि घर वाले घर की निचली मंजिल सोए थे, तो ऊपरी मंजिल दबे पांव घुसे चोर लाखों के सोने के आभुषण ले उड़े। सुन्नी के शिमलो रेवग में योजना देवी के घर हुई चोरी की इस घटना का पता निचली मंजिल में योजना देवी को भी नहीं चला। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि बीते मंगलवार सुबह करीब साढ़े बजे जब वह अपने घर की ऊपरी मंजिल पर गई तो देखा कि गेट खुला है, दरवाजे की कुंडी खुली है और ताला गायब है। वह अंदर गई तो देखा कि दो कमरों के दरवाजे और अलमारियां खुली हुई थीं। अंदर अलमारियों के लॉकर भी खुले थे और सारा सामान व कपड़े बिखरे हुए थे। अलमारी के अंदर से दो सोने के हार, एक सोने की चेन, एक छोटा टूटा हुआ सोने का मंगलसूत्र, सात सोने की अंगूठियां, एक सोने की नथ, एक सोने का चाक, दो जोड़ी सोने की बालियां, चार जोड़ी चांदी की पायल और छह चांदी की चेन, सभी आभूषण गायब चोरी हो गए थे। ये सोने-चांदी के आभूषण रात के 11 बजे के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर की अलमारी के अंदर से चोरी कर लिए। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है ।