मंडी, 9 जुलाई। सहायक अभियंता, विद्युत मंडल-2 सुनील शर्मा ने बताया कि उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र सौली खड्ड, बिन्द्रावणी, दुदर, कोटमोर्स, सायरी, रखून, बा्राधिवीर, चडयारा, गुटकर, औटा, बैहना,कैहनवाल, मनयाणा, टिल्ली, तल्याहड़, पतरौण, रत्ती पुल, अलाथु,  मराथु, जनेड तथा तांदी  के विद्युत उपभोक्ता 15 जुलाई, 2024 से पहले बिजली के बिलों का भुगतान कर दें अन्यथा उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जायेंगे